Spread the love

सीटू से संबद्ध यूनियनों की भुरकुंडा हाथीदाड़ी खदान में हुई पीट मीटिंग, मजदूरों का हुआ 11वां वेतन समझौता भी लागू नहीं कर रही हैं सीटू सरकार को जगाने के लिए दिल्ली चलें कोयला मजदूर सीटू…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) रामगढ़ जिले के भुरकुंडा हाथीदाड़ी खदान के समीप शुक्रवार को सीटू से संबद्ध यूनियन बीसीकेयू, एनसीओईए, जेसीएमयू, राप्रवयू की पीट मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता किरण कुमार ने की गई। पीट मीटिंग को संबोधित करते हुए। सभी वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में संसद घेराव के लिए कोयला मजदूरों को जाना जरूरी हैं। सीटू से संबद्ध यूनियन के लोग हजारों की संख्या में पूरे भारत के कोने-कोन से संसद घेराव कार्यक्रम में दिल्ली पहुंचेंगे।

Advertisements
Advertisements

सीटू ने कहा कि भारत सरकार कोयला मजदूरों का हुआ 11वां वेतन समझौता भी लागू नहीं कर रही हैं। श्रम कानूनों में तब्दीली कर रही हैं। जिससे कोयला मजदूरों में सरकार के खिलाफ आक्रोश हैं। एकजुट होकर सरकार को जगाने दिल्ली जाना होगा। उक्त मीटिंग को अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव साव, संजय वर्मा, दशरथ सिंह, बासुदेव उरांव आदि ने संबोधित किया गया। उक्त मौके पर गणेश राम, राजेंद्र मुंडा, अशोक सिंह, निरंजन पटेल, राजेंद्र कुमार, सुखलाल माझी, तुला खान एवं छोटेलाल बेदिया सहित सीटू के सक्रिय सदस्यगण मौजूद थे।

Advertisements

You missed