Spread the love

होमगार्डो के समर्थन में सामने आए धनंजय…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में प्रतिनियुक्त होमगार्डो को दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 कुल आठ महीनों से कर्तव्य भत्ता (सैलरी) नहीं मिला है। जिस कारण इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत दिनों होमगार्ड जवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस से मुलाकात कर भुगतान करवाने का आग्रह किया था।

विषय को गंभीरता से लेते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को आवेदन देकर जल्द से जल्द रामगढ़ के इन होमगार्डो के बकाया भत्ता का भुगतान करवाने का आग्रह हिया हैं। धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि जिलेभर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के लगभग 95 जवानों को दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 तक कुल 8 महीनों के कर्तव्य भत्ता(सैलरी) नही मिला हैं। ये सभी गरीब परिवार से आते हैं। 8 महीनों से पैसा नही मिलने के कारण इन्हें बहुत दिक्कत हो रहा है।

You missed