उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन…
रामगढ़: इन्द्रजीत कुमार
उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड फसल राहत योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी दौरान सर्वप्रथम जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के द्वारा उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार का स्वागत पौधा देकर कार्यशाला में स्वागत किया गया। जिसके उपरांत उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसी संबंध में जानकारी देते हुए। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया के वर्तमान में झारखंड फसल राहत योजना के तहत रामगढ़ जिले में 34549 किसानों का निबंधन किया जा चुका हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड फसल राहत योजना के तहत किसानों का निबंधन निःशुल्क रूप से किया जा रहा है। उन्होंने झारखंड फसल राहत योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ की भी जानकारी सभी को दी गई।
जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों सहित अन्य संबंधितों को रामगढ़ जिला अंतर्गत शत प्रतिशत किसानों का निबंधन झारखंड फसल राहत योजना के तहत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिले के वर्तमान उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि शत प्रतिशत निबंधन के उपरांत न केवल जिला प्रशासन के पास जिले के सभी किसानों का डेटाबेस उपलब्ध होगा। बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के लाभ किसानों को आसानी से दिए जा सकेंगे।
रामगढ़ जिले के वर्तमान उपायुक्त पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्षों से कहा कि जिन पैक्स अध्यक्षों के पास वर्तमान में गोदाम नहीं हैं। वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों को चिन्हित कर संबंधित प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए।
वहीं दूसरी ओर जिनके पास भूमि उपलब्ध हैं वे गोदाम के निर्माण हेतु प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से दें। उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले में संचालित मिनी कोल्ड रूम एवं कोल्ड रूम में सोलर पैनल लगाने हेतु संबंधित प्रतिवेदन तैयार करते हुए यथाशीघ्र उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी को झारखंड फसल राहत योजना के तहत राज्य स्तरीय पोर्टल पर किए जाने वाले कार्यों यथा हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, अंचल अधिकारी सहित अन्यावर अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी की दुविधाओं को भी दूर किया गया।