आम बाग़वानी से ग्रामीणों की आर्थिक आय सुदृढ़…
किसान भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें बीडीओ…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
कुंदरूकलां पंचायत स्थित महतो तालाब के समीप मनरेगा योजना अंतर्गत सुमन कुमारी पिता निरंजन महतो के एक एकड़ जमीन में आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रामगढ़ बीडीओ रीना कुजूर एवं मुखिया किशुनराम मुंडा द्वारा गड्ढा खोदकर कर योजना का शुभारम्भ किया गया।
बीडीओ ने कहा कि गांवों को आम फल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने आम बागवानी योजना की शुरूआत की है। इसमें उन्नत किस्म के फलदार आम के पौधे लगाए जा रहें हैं। इससे ग्रामीणों की आर्थिक आय सुदृढ़ होगी। ताकि किसान भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें। वही मुखिया ने कहा कि बागवानी के बाद बचे जमीन पर किसान को सब्जी की पैदावार कर आमदनी बढ़ाने की बात कही।
इससे पूर्व बीडीओ के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत मुखिया द्वारा बुके देकर किया गया। मौके पर रोजगार सेवक विजय महतो, रंजीत महतो, पंचम महतो, अशेश्वर महतो, उमा देवी, सूदन महतो, निरंजन महतो सहित कई मनरेगा मजदूर मौजूद थे।
