Spread the love

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने एएफएमसी पुणे में हराया विशाल राष्ट्रीय ध्वज…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया गर्व व सम्मान के साथ प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं पुरे भारत देश भक्ति जगाने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का निरंतर अभियान चला रहा हैं। इसी मिशन के तहत पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के प्लेटिनम जुबली समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरा राष्ट्र को समर्पित किया गया। मालूम हो कि एएफएमसी चिकित्सा व नर्सिंग छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण देता हैं।

मशहूर उधोगपति सह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के पुर्व सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि एएफएमसी की राष्ट्र की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज देश के नागरिकों के बीच एकता व समानता का प्रतीक है। मौके पर राज्यसभा सांसद सह एएफएमसी के पूर्व निदेशक सेवानिवृत लेफ्टीनेंट जनरल डाॅ. वीपी वत्स ने कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रमों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बारे में एक चैप्टर हो। ताकि आने वाली पीढ़ियां तिरंगा के महत्व को समझ सकें।

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल के लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज का सम्मानपूर्वक प्रदर्शन प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार बन गया है। समारोह में लेफ्टीनेंट जनरल दलजीत सिंह, मेजर जनरल असीम कोहली सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed