Spread the love

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों की जांच की जाएगी। ये शिविर १९ अगस्त तक चलेगा। इसी अवसर पर चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं और उनके माता पिता को बदलते समय, मौसम के अनुसार वायरल और डेंगू बुखार,ऊंचाई ,वजन, आंख और दांत की सभी प्रकार की जांच की गई। बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उनको घरेलू उपचार भी बताया गया।

शिविर में डॉ. गौतम कुमार, डॉ. अपूर्वा शर्मा ,सुश्री साइना परवीन, डीओए रिम्स शामिल हुई। इन्होंने छात्र-छात्राओं को सुझाव दिए गए। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को खानपान में सावधानी बरतने, साफ और धुले कपड़े पहनने आदि के भी सुझाव दिए।

You missed