जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया हाईअलर्ट…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
जिला प्रशासन के द्वारा जारी हाईअलर्ट किया गया। इसी क्रम में अतिआवश्यक सूचना जारी की गई। सूचना के अनुसार पुरे रामगढ़ जिलेभर में हो रहे लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय, पतरातू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा हैं। इसके जल्द ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना हैं।
इस स्थिति में पतरातू डैम की सुरक्षा के मद्देनजर डैम का फाटक किसी भी समय खोला जा सकता हैं। जिलेवासियों को सूचित किया जाता हैं कि वह नलकारी एवं दामोदर नदी के किनारे पर ना जाए। नदियों के किनारे बसे लोग अपने सामान एवं मवेशियों के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
Related posts:
दुमका : हरियाणा विस चुनाव में मिली जीत की खुशी में भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, एक-दूसरे को मिठाइयां खि...
Suisa Railway OC of Chandil Muri चांडिल मुरी रेलखंड के सुइसा रेलवे ओसी ने किया तिरूलडीह पंडाल का निर...
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मेड़िया एक्सीडेंट जोन का रूप ले रहा है । एक्सीडेंट के घटनाओं से तंग...
