खड़ी कार को हाईवा ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के भुरकुंडा मेन रोड में स्थित हाईवा ने खाड़ी कार को सामने से टक्कर मार दी गई। जानकारी के अनुसार जेएच 24 जी 6747 नंबर की कार सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान कोयला लदी हाइवा जेएच 09 एसएफ 9931 पतरातू की ओर जाने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी कार को सामने से टक्कर मार दी। जिस पर कार मलिक शुभ राजभर हाइवा चालक को पकड़ कर गाड़ी की चाभी लेते हुए कहा कि अपने मलिक को बुलाकर लाओ। हालांकि दुर्घटना से किसी को जान माल की नुक्सान नहीं हुआ है। शुभ राजभर सीसीएल अस्पताल में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं।
