Spread the love

स्वस्थ एवं सुंदर रामगढ़ के लिए मैं पहले भी प्रयासरत थी एवं आज भी हूँ ममता देवी…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

रामगढ़ पुर्व विधायक ममता देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की रामगढ़ आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जानेवाले डेल्टा रैंकिंग में हेल्थ एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में पूरे देश के 112 जिलों में रामगढ़ जिले को पहला स्थान मिला। इसके पहले भी रामगढ़ सदर अस्पताल को अपने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। यह झारखंड राज्य के लिए गर्व की बात है कि पूरे देश के सभी 112 आकांक्षी जिलों में रामगढ़ जिला ने 77.4 स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसमें बच्चों का टीकाकरण , माताओं की देखभाल , संस्थागत प्रसव , टीबी बीमारी , ब्लड बैंक की सुविधा , अल्ट्रासाउंड की सुविधा , डायलिसिस की सुविधा , 100 बेड का अत्याधुनिक कमरा , ऑक्सिजन प्लांट आदि सब सुविधाओं को मिलाकर पहला स्थान मिला है। चूंकि प्रथमदृष्टया यह अस्पताल किसी निजी अस्पताल जैसा दिखता है और वैसी ही सुविधाएं भी यहां उपलब्ध है। जिस कारण यह अस्पताल रामगढ़ के लिए गौरव का विषय है।

आज जो गौरव रामगढ़ को प्राप्त हुआ है उसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धन्यवाद , रामगढ़ उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को बधाई।‌ स्वस्थ एवं सुंदर रामगढ़ के लिए मैं पहले भी प्रयासरत थी एवं आज भी हूँ। मुझसे जितना बन पड़ेगा‌। मैं रामगढ़ के विकास के लिए सरकार से विकास योजना लाने के लिए तत्पर रहूंगी।

Advertisements

You missed