Spread the love

जेएसपी बनाएगा अग्निरोधक स्टील स्ट्रक्चर नवीन जिंदल, कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में होगा उपयोग…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)  महशूर उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर को राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य के अनुरूप एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया गया। इसकी जानकारी दी गई। जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) यानी भारतीय मानक ब्यूरो ने अग्निरोधी स्टील स्ट्रक्चर (फायर रेजिस्टैंट स्टील स्ट्रक्चर) तैयार करने के लिए जेएसपी के रायगढ़ स्टील प्लांट स्थित रेल मिल औंर स्पेशल प्रोफाइल मिल को पुरे भारत देश का सर्वप्रथम लाइसेंस जारी किया गया।

आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की दिशा में सरकार का यह बड़ा कदम हैं। हमारा भारत देश अभी अग्निरोधी स्टील स्ट्रक्चर का आयात कर रहा हैं। आईएस 15103 मानकों के अनुसार निर्मित हॉट रोल्ड स्ट्रक्चरल स्टील का उपयोग उच्च तापमान या अग्नि संभावित क्षेत्रों में किया जा सकता हैं। इसे ऐसी तकनीक से तैयार किया गया। यह 600 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान 3 घंटे तक सहन कर सकता हैं। स्टील स्ट्रक्चर तैयार करने में अग्नि सुरक्षा एक चुनौती रही हैं। भारत देश में अग्निरोधी स्टील के उत्पादन से विभिन्न ढांचागत निर्माण में आसानी होगी। नई बीआईएस 15103 ग्रेड के उपयोग से औद्योगिक स्ट्रक्चर्स, तेल शोधक कारखानों, पुलों, मेट्रो परियोजनाओं तथा स्टील एवं बिजली उत्पादन प्लांटों के साथ-साथ अस्पतालों व वाणिज्यिक एवं आवासीय भवनों जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में एक नए युग की शुरुआत होगी।

जेएसपी के प्रबंध निदेशक बिमलेंद्र झा ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की गई। बिमलेंद्र झा ने कहा कि अग्निरोधी स्टील उत्पादन के लिए जिन्दल स्टील एंड पावर को जो लाइसेंस दिया गया। वह भारत के मूलभूत ढांचे और इसके सुरक्षा मानकों को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों में आत्मविश्वास पैदा करेगा और एक सुरक्षित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इस सिलसिले में वाणिज्य भवन-नई दिल्ली में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बीआईएस प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिन्दल स्टील एवं पावर को यह लाइसेंस प्रदान किया गया। जिन्दल स्टील एवं पावर के बारे में ओपी जिन्दल समूह का एक अंग जेएसपी दुनिया भर में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ इस्पात, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की एक अग्रणी एवं विश्वसनीय कंपनी हैं।

Advertisements

You missed