Spread the love

कर्म जावा गहदम झूमर प्रतियोगिता हुआ आयोजन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

सरना आवासीय उच्च विद्यालय कोठार में प्रधानाध्यापक किष्टो महतो के नेतृत्व में कर्म जावा प्रतियोगिता एवं गहदम झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 13 (तेरह) ग्रुप भाग लिया गया। जिसमें प्रथम कक्षा 9 के निशा ग्रुप,द्वितिय कक्षा 10 के रानी ग्रुप तथा तृतीय कक्षा 6 भारती ग्रुप रहा।

जावा प्रतियोगिता में प्रथम, कक्षा 3 के ईशा ग्रुप,द्वितीय ,कक्षा 2के दिव्या ग्रुप एवं तृतीय स्थान मुस्कान ग्रुप, कक्षा 8 का रहा विधालय के पिंकी कुमारी (सहायक शिक्षिका) संचालन कि साथ ही प्रकृति के बचाते रखने के बातों के साथ साथ आने वाले पिढ्ढी के बारे में भी बताई गई।

जिले के कोठार में स्थित सरना आवासीय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक किष्टो महतो ने कहा कि हमारे झारखण्डी संस्कृति को बचाना हैं। हमारी संस्कृति ही, हमारी पहचान हैं। अच्छे संस्कारों से ही हमारी पहचान बनती हैं। प्राकृतिक से जुड़े रहेंगे। तभी खुशहाली देखने को मिलेंगे।

उक्त मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिका हेमंती कुमारी, निता कुमारी, सोनिका कुमारी,कर्मी कुमारी , देवंती कुमारी,चम्पा कुमारी ,एनी कुमारी, रविन्द्र कुमार , महेश कुमार एवं अभय रंजन इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed