Spread the love

आश्रम विद्यालय एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के आश्रम विद्यालय एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए समेकित जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला-खरसावां की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

इसके तहत सरायकेला अनुमंडल अंतर्गत बनाए गए परीक्षा केंद्र नृपराज राजकीय जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला, केभीपीएसडीएसएस जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला, राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय खरसावां एवं आश्रम आवासीय विद्यालय कुचाई में तथा चांडिल अनुमंडल अंतर्गत एसएस जमा दो उच्च विद्यालय चांडिल एवं उत्क्रमित जमा दो उच्च विद्यालय बनसा चांडिल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल नामित 2851 परीक्षार्थियों में से 2658 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 193 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया गया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई उक्त प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 93.23% रहा।

Advertisements

You missed