Spread the love

खोपड़िया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थानीय की हुई बैठक, मंदिर के जीर्णोद्धार पर हई चर्चा…

रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के भुरकुंडा बाजार स्थित खोपडिया बाबा धर्मशाला परिसर में स्थानीय लोगों बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता युगल किशोर पांडेय औंर संचालन सतीश मोहन मिश्रा ने किया। बैठक के दौरान खोपड़िया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गई। धर्मशाला को बढिया ढंग से बनाने औंर सुचारू रूप चलाने पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान कई लोगो ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि प्राचीन हनुमान मंदिर भुरकुंडा बाजार का गौरव हैं। इसी मंदिर से भक्तो की अटटू आस्था जुड़ी हुई हैं। अधिकांश लोगो ने मंदिर के जीर्णोद्धार पर समर्थन जताया। इन्ही सब मुद्दो पर आगे की रुपरेखा बनाने औंर सामूहिक निर्णय लेने के लिए आगामी 16 मई पुनः धर्मशाला परिसर मे बैठक करने की निर्णय लिया गया।

उक्त मौके पर पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी, प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह, विनय सिंह चैहान, योगेश दांगी, रोबिन मुखर्जी, पंसस रोहित सोनी, महेन्द्र सोनी, श्याम किशोर पांडेय, विनय मिश्रा, सुरेश उपाध्याय, अखिलेश्वर मिश्रा, अजय मिश्रा, हरिनारायण साहनी, अशोक तिवारी, संतोष मिश्रा, अवधेश पासवान, बाबूलाल नायक, रूपेश दूबे, अप्पू मिश्रा, सुधीर दूबे, अमित शर्मा, बुल्ला, विक्की रजक, बिटटू अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, संजय साव, अरविंद ठाकुर, अन्नु राम, मोनू यादव, बुलबुल शर्मा एवं अजय गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed