Spread the love

मांडू विधायक ने प्रभारी सचिव को लिख पत्र, 9 गांव के लोगों का ऑनलाईन रसीद नही कटने से हो रही है परेशान..

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) रामगढ़ जिला भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने झारखंड विधानसभा के वर्तमान प्रभारी सचिव को पत्र लिखा और विधान सभा क्षेत्र के समस्याओं को बताया । मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के पत्र के अनुसार कहा गया कि झारखंड प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया एवं संचालन के नियम 263 (1) के तहत अर्थात महत्वपूर्ण बिषय बताते हुये हजारीबाग जिलांतर्गत अंचल टाटीझरिया प्रखंड के 09 ( नौं ) राजस्व ग्रामों क्रमशः (01) टाटीझरिया (02) डहरभंगा (03) पंडरा ( 04) होलंग (05) मुरूमातू ( 06 ) सदारो ( 07) केसडा (08) हटवे (09)ऐटा में माईनर सर्व 1967 में हुआ।

जिसके आलोक में नया खातियान बना हैं। किंतु अंचल में उपलब्ध पंजी -2 में पुराने खतियान के अनुसार प्रविष्ठियां दर्ज हैं। जिसके कारण आनलाईन रसीद काटने भुमि स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने एवं नामांतरण से संबंधित मामलों के निष्पादन में घोर कठिनाई हो रही हैं। मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि टाटीझरिया अंचलधिकारी के पंत्राक -61दिंनाक-23/02/2022 द्वारा उपायुक्त पदाधिकारी हजारीबाग को इस दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश हेतु पत्र प्रेषित की गई हैं। परन्तु आज तक किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं होने से ग्रामीणों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। उक्त राजस्व संबंधी कार्यी के निवारण तथा निष्पादन जल्द की जाए।

Advertisements

You missed