उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार अंजना पवार ने किया रामगढ़ जिले का दौरा…
सफाई कर्मियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में की बैठक…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
भारत सरकार के मुख्य अंग राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग हैं। उक्त आयोग के उपाध्यक्ष अंजना पवार ने रामगढ़ जिले का दौरा किया गया। इसी दौरान उन्होंने जिले के सफाई कर्मियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, सरकार की योजनाओं का लाभ देने व सफाई कर्मियों से जुड़े कई मामलों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों, सफाई कर्मियों के यूनियन के अध्यक्षों, सफाई कर्मियों आदि के साथ बैठक की गई। जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा उपाध्यक्ष अंजना पवार का पौधा देकर रामगढ़ जिले में स्वागत किया। जिसके उपरांत बैठक की शुरुआत करते हुए।
अंजना पवार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सफाई कर्मियों का योगदान बहुत बड़ा होता हैं। उनके द्वारा किए गए सफाई कार्यों से ना केवल वातावरण साफ होता है बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी हम सभी बचते हैं लेकिन वर्तमान समय में सफाई कर्मियों की स्थिति को देखते हुए हम सभी को जरूरत हैं कि हम उनके लिए और भी संवेदनशील हो। इसी उद्देश्य आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। अंजना पवार ने कहां की जिस प्रकार से सफाई कर्मियों ने करोना जैसी विषम परिस्थिति में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया वह सराहनीय हैं। सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हें विभिन्न सुविधाएं भी दी जा रही है। लेकिन जागरूकता के अभाव में अभी भी बड़ी संख्या में सफाई कर्मी लाभ से वंचित है।
बैठक के दौरान अंजना पवार ने नगर परिषद, छावनी परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मियों एवं उन्हें मिल रहे लाभ, मानदेय आदि की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने सफाई कर्मियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने एवं किसी भी प्रकार के रोग की पहचान होने पर उनके इलाज हेतु कार्यवाई करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से सफाई कर्मियों को कार्यों के दौरान अनिवार्य रूप से पहचान पत्र साथ रखने एवं पहचान पत्र में ब्लड ग्रुप अंकित होना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाले सेफ्टी किट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य उपकरणों की जानकारी लेने के क्रम में अंजना पवार ने वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से इनकी जांच करने एवं बिना सुरक्षा सुनिश्चित किया किसी भी सफाई कर्मी को कार्य न करने देने का निर्देश दिया गया।
अंजना पवार ने श्रम अधीक्षक, रामगढ़ को सभी सफाई कर्मियों का निबंधन कराते हुए उन्हें लेबर कार्ड उपलब्ध कराने सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया। कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण करने के उद्देश्य से अंजना पवार ने रोस्टर के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर सफाई कर्मियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने व उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। अंजना पवार ने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य केवल यही है कि कई बार सफाई कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण काफी आसानी से संभव हो सकता हैं। सफाई कर्मी अधिकारियों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाते। इसी संबंध में अंजना पवार ने सभी अधिकारियों को और भी संवेदनशील होने एवं सफाई कर्मियों से जुड़े छोटे-छोटे मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
अंजना पवार ने कई सफाई कर्मियों से लंबी चर्चा कर उनकी समस्याओं आदि की जानकारी ली गई। जिसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों को इसके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं अंजना पवार बरसात के मौसम के मद्देनजर सांकेतिक रूप से विभिन्न सफाई कर्मियों के बीच रेनकोट का भी वितरण किया। बैठक के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करने के दौरान अंजना पवार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी सफाई कर्मियों के जीवन को अच्छा बनाने में विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान दे सकते हैं।
इसी दौरान उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से सफाई कर्मियों से जुड़े मामलों को प्रेस मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाने एवं सफाई कर्मियों की समस्याओं के निराकरण में अहम भूमिका निभाने की अपील की गई। इन सबके अलावा बैठक के दौरान अंजना पवार ने सफाई कर्मियों को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी दर में वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए बढ़ोतरी करने, सफाई कर्मियों के नियमितीकरण, आवश्यकता अनुसार और सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से इस संबंध में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।