Spread the love

बीमा के लिए छिन्नमस्तिका मंदिर में मांगी थी मन्नत-प्रीतम भाटिया….

रामगढ़ :   आज संध्या आरती में माँ छिन्नमस्तिका मंदिर पहुँचें AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया का छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया.

श्री वर्मा बोले भाटिया साहब के नेतृत्व में बीमा योजना की सरकार द्वारा स्वीकृति ऐसोसिएशन के सभी पत्रकार साथियों की मेहनत का फल है.वे बोले अगर इसी तरह श्री भाटिया के नेतृत्व में झारखंड के पत्रकारहित के आंदोलन होते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पत्रकारों को सरकार पेंशन भी देगी.

माँ की अराधना के पश्चात शुक्राना अदा करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन अपनी पूरी टीम के साथ 2 साल पूर्व इसी मंदिर में मन्नत माँग कर गई थी कि जल्द बीमा और पेंशन योजना लागू हो.वे बोले माँ ने प्रार्थना सुनी है और जैसे बीमा योजना लागू हुई है वैसे ही पेंशन योजना भी जरूर लागू होगी.

You missed