Spread the love

दुर्घटना को बुलावा दे रहा हैं गोला मुरी पुल देखने वाला कोई नहीं:प्रभात कुमार…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक मात्र सड़क जो कि गोला -मुरी सिल्ली जोड़ती हैं। लेकिन दो- तीन दिनों से हो रुक रुककर हो रही वर्षी सड़क हाल बेहाल हो चुका हैं। इसी सड़क से प्रतिदिन लाखों लाख वाहन आवागमन करते रहते हैं। जबकि गोला से मुरी सड़क के डभातु गांव से गुजरने वाली के पुल स्थित हैं। लेकिन इसी पुल के किनारे में जमी हुई मिट्टी बहकर नदी में मिल गई हैं। यहां पर गढ्ढे हो गए। जिसके उपरांत सड़क में वाहनों की लम्बी लम्बी लाईन लग रही हैं। जिसके कारण कभी आस्कमिक दुर्घटना ग्रस्त तथा इमरजेंसी वाहनों आवागमन में बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग, जिला पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंडीय पदाधिकारीगण सिर्फ खानापूर्ति करने में दिन-रात लगे रहते हैं। वहीं समाजसेवी सह आजसू पार्टी के युवा नेता प्रभात कुमार ने कहा कि यहां पर सड़क का जाम होना अब आम बात हो चुकी हैं। मरीज ले जा रहे। इमेरजैंसी के समय वाहनों की लम्बी लाईन होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

सिर्फ दो – तीन के वर्षी ने पथ निर्माण विभाग का पोल खुलकर रख दिया गया। पुल के नीचे से मिट्टी बह गई। वहीं सड़क हादसा यहां होता रहता हैं। बहुत ही दुखदाई हैं। गोला मुरी सड़क एक मात्र सड़क हैं। जो कि सुदूरवर्ती गांव को जोड़ती हैं। इसके अलावे सिल्ली -मुरी सड़क को जोड़ती हैं।

हेमंत सरकार के चहेते पदाधिकारी अपनी ही राग अलापने में लगे हुए हैं। जिसके कारण आज सड़क का हाल बेहाल हो चुका हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। अगर किसी परिवार के सदस्य साथ घटनाक्रम घटती होती हैं तो इसका जिम्मेवारी कौन होगा। उनके परिजनों को कौन देखगा?। सिर्फ थोड़ी सी मुआवजा से घर संसार संचालित नहीं होता हैं।

Advertisements

You missed