Spread the love

अब भारत में भी सीधे सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

सोशल मीडिया औंर इंटरनेट आजकल लोगों की जरूरत बन चुका हैं। इसके बिना उनका गुजारा भी नहीं हो सकता हैं। लेकिन फास्ट इंटरनेट के लिए अब 5G स्पीड इंटरनेट आ चुका हैं। इसके साथ ही अब लोगों को बिना वायर औंर केबल के सीधा सैटेलाइट से इंटरनेट भी मिलना प्रारंभ हो जाएगा। अब डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन ने रिलायंस जियो की सैटेलाइट शाखा और वनवेब को लाइव डेमोंसट्रेशन की मंजूरी दे दी गई । अब इसका ट्रायल किया जाएगा। सैटलाइट इंटरनेट औंर केबल इंटरनेट में कौन सा लाभान्वित हैं। कौन सा नहीं ? इसके साथ इन दोनों में से 5G आने के बाद कौन सा अच्छा रहेगा?

क्या हैं सैटेलाइट इंटरनेट?

सैटलाइट इंटरनेट एक वायरलेस कनेक्शन होता हैं। जो कि सेटेलाइट के जरिए। आपकी डिश तक पहुंचेगी। फिर मॉडेम के जरिए आपके घर तक आएगा। इसमें रेडियो तरंगे काम करती रहती हैं। जिस तरह आपके घर में डिश टीवी एक डिश के जरिए काम करती हैं। ठीक इसी तरह सैटलाइट इंटरनेट घर पर डिश के जरिए काम करेगा। आपके घर पर इंटरनेट बिना वायर पहुंच जाएगा।

समझते हैं दोनों में क्या अंतर?

नॉर्मल या केबल इंटरनेट आपको केबल के द्वारा दिया जाता है और अगर इसमें कहीं टूट-फूट हो जाए। आपकी इंटरनेट सर्विस बंद हो जाएगी। लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट डायरेक्ट सैटेलाइट के द्वारा मिलता हैं। वायरलेस तरीके आपके पास पहुंचता हैं। इसके लिए किसी केबल या टॉवर की जरूरत नहीं होती हैं। वहीं दूसरी ओर केबल इंटरनेट कुछ जगह तक ही सीमित हैं। सैटलाइट इंटरनेट हर जगह मिल सकता हैं। इसका मतलब आपने शहर में कनेक्शन लिया गया। आप अपने गांव में जाकर भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

क्या 5G से हैं सबसे अच्छा?

5G इंटरनेट सैटेलाइट इंटरनेट से सर्विस औंर स्पीड के मामले में आगे हैं। इसे टॉप सेल्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर से बनाया गया। यह स्पीड में सबसे आगे हैं। लेकिन जिन ग्रामीण इलाकों में 5G इंटरनेट नहीं पहुंच पाता हैं। सैटेलाइट इंटरनेट बेहतर साबित होता हैं।

मिलेगी अच्छी स्पीड:-

सैटेलाइट इंटरनेट में आपको 14-25 mbps तक अपलोड स्पीड और 50mbps तक डाउनलोड स्पीड मिल जाएगी। वहीं कई रिपोर्ट्स में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड 200mbps तक बता रही हैं। अगर आप से हम सामान्य इंटरनेट की बात करें तो इसमें आपको 50, 100, 200, 300 और 1gbps तक की स्पीड भी इन दिनों दी जा रही हैं।

इसके लाभ औंर हानि:-

सैटेलाइट इंटरनेट का उपयोग ये हैं कि आप इसे कही से भी चला सकते हैं। आपके पास इसका मॉडेम होना जरूरी हैं। इसके पश्चात आप कहीं से भी इसे चला सकते हैं। दूसरे दिन ग्रामीण इलाकों में केवल या वायर नहीं पहुंच पाते हैं। वहां पर सैटेलाइट इंटरनेट आराम से पहुंच सकता हैं। सैटेलाइट इंटरनेट का हानि यह कि यह अपनी शुरुआती स्टेज में हैं। इसलिए केबल इंटरनेट से महंगा हो सकता हैं। वहीं दूसरी ओर अगर मौसम में खराबी आती हैं। सैटेलाइट से आपको इंटरनेट मिलने में परेशानी आ सकती हैं। आप इसे नॉर्मल इंटरनेट की तरह स्वयं इंस्टॉल नहीं कर पायेंगे।

Advertisements

You missed