Spread the love

एक हुआ गिरफ्तार पांच धरपकड़ जारी बाईक हुआ बरामद . . .

रामगढ़ : इन्द्रजीत 

Advertisements
Advertisements

जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडेय ने प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक सभागार में प्रेंस कांफ्रेंस में पीयूष पांडेय ने कहा कि जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सीसीएलकर्मी आशीष मुखर्जी पर फायरिंग की घटनाक्रम का पुलिस ने खुलासा कर दिया गया। उक्त मामले में सीसीएलकर्मी आशीष मुखर्जी के अपने साले को पुलिस ने धनबाद जिले से गिरफ्तार किया गया।

इसी महीने के विगत तिथि 16 जुलाई 2023 को सीसीएलकर्मी आशीष मुखर्जी पर हुई। फायरिंग में वे घायल हो गए। उनका रांची शहर में इलाज चल रहा हैं। घटनाक्रम को लेकर रजरप्पा थाना में कांड संख्या 110/23, धारा 341/307/34 भादवि औंर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले के अनुसंधान के क्रम में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांड के मुख्य अभियुक्त इंद्रनील बनर्जी को धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार, पाथरडीह से गिरफ्तार किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि इंद्रनील बनर्जी घायल सीसीएलकर्मी आशीष बनर्जी का अपना साला हैं। अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार की गई। बताया गया कि उसकी बहन बबीता बनर्जी औंर जीजा आशीष बनर्जी के बीच घरेलु विवाद काफी दिनों से चल रही हैं।

यहीं मामले न्यायालय में भी विचाराधीन हैं। कलह से अजीज आकर इंद्रनील बनर्जी ने पांच अन्य लोगों के सहयोग से घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। वहीं एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि पांचों सहयोगियों के पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस प्रयास कर रही हैं। उक्त कांड में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद कर ली गई। रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, पु0नि0 हरिनंदन सिंह थाना प्रभारी रजप्पा,गुलशन भेंगरा,

संजय कुमार नायक, सौरभ कुमार, सोनु कुमार छापेमारी दल में शामिल सदस्यों योगदान रहा।

Advertisements

You missed