राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन . . .
रामगढ़ :
जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिला नोडल पदाधिकारी तम्बाकू नियंत्रण डॉ० सविता वर्मा की अध्यक्षता में बुनियादी विद्यालय गोला रोड के सभागार में तम्बाकू फ्री एजुकेशन इंस्टिट्यूट के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सर्वप्रथम सीड सोसिओ-इकनोमिक एजुकेशन डेवेलपमेंट सोसाइटी के प्रतिनिधि रिम्पल झा के द्वारा उपस्थित सभी को तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला नोडल पदाधिकारी तम्बाकू नियंत्रण डॉ सविता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी विद्यालयों / शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू फ्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बनाना हैं। जिसके लिए बच्चों को तम्बाकू के लत को दूर करने हेतु उन्हें तम्बाकू के दुष्परिणामो से अवगत कराने, सभी विद्यालयों में तम्बाकू निषेध पोस्टर या दीवार लेखन करना, विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू पदार्थों पर प्रतिबंध लगाना आदि जैसे कार्यों को करने का निर्देश दिया गया। उक्त मौके सावंत कुमार, एडीपीओ मोनादियाप बनर्जी, डीपीए अमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।