Spread the love

गाँधी जरूरी या मजबूरी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

सर्वधर्म समन्वय परिषद द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय के बच्चों के बीच गाँधी जरूरी या मजबूरी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विषय के पक्ष और विपक्ष में विद्यालय के आठ चयनित वक्ताओं ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया।

इसी अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों ने गाँधी जी के विचार, जीवन और योगदान पर विस्तृत तौर पर बातचीत की गई। चयनित विद्यालय के विद्यार्थी अंशु कुमारी, अद्विती प्रसाद, रणवीर सिन्हा, अक्षरा कुमारी, रिया कुमारी मेहता, मन्नू कुमार और दीपिका पटेल ने मुख्य प्रतिभागी के तौर पर भाग लिया।इस अवसर पर सर्वधर्म समन्वय परिषद के बलराम सिंह, कमल बगड़िया, आचार्य आदित्य त्रिपाठी, कर्मा कच्छप, आभा मुख़्तलिफ़, पन्ना लाल राम, सुशील स्वतंत्र, दशई प्रसाद, बद्री विश्वकर्मा, सुमित्रा कुमारी ने उपस्थित विद्यर्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के संचालन शिक्षक विनेश्वर महतो ने किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मन्नू कुमार, कक्षा बारहवीं साईंस, दूसरा स्थान अक्षरा कुमारी, कक्षा ग्यारहवीं साईंस और तृतीय स्थान दीपिका पटेल, कक्षा दसवीं प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सर्वधर्म समन्वय परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

You missed