प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के बारे लोगों किया गया जागरूक…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
नगर परिषद प्रशासन निदेशानुसार क्षेत्रान्तर्गत Mission Life (Lifestyle for Environment) & Meri Life Mera Swachh Shehar तहत प्लास्टिक प्रयोग से रोकथाम हेतु दिनांक 31.05.2023 को अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही वैसे दुकानदार को जिन्हे पूर्व में प्लास्टिक न बेचने हेतु चेतावनी दी गई थी। उनके दूकान पर नगर परिषद, टीम द्वारा छापेमारी कर लगभग 15 kg प्लास्टिक जप्त किया गया। इसके साथ ही 5000/- रूपये का जुर्माना की राशि वसूली गई।
जिसमें रामगढ़ नगर परिषद इसफोरसमेट टीम के नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक कुमार अनुराग , सलमान, रोशन (सुपरवाईजर ) इत्यादि द्वारा इस छापेमारी तथा जनता को जागरूक करने का कार्य किए गए।
