Spread the love

 सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में रामगढ़ जिले  टॉपर हर्ष को किया गया सम्मानित…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

पतरातू : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में रामगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष कुमार को क्षेत्र के राजनीतिक ,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम शिक्षाविदो के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया और उसके उज्जवल भविष्य की उसे मंगल शुभकामनाएं दिया ।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी सुजीत कुमार पटेल,शिक्षाविद वारिस खान राकेश कुमार समाजसेवी सुरेश झा, अनिल कुमार, संजीव सिंह, अरिंदम नायक,नीरज झा सहित शामिल रहे।

You missed