श्री श्री राधा कृष्णा मंदिर में हो रहे महायज्ञ के अंतिम दिन रात्रि जागरण का किया गया आयोजन, पूरा भक्तिमय हुआ छत्तर मांडू…
रामगढ़ ब्यूरो इन्द्रजीत कुमार
रामगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत छत्तर मांडू में श्री श्री राधा कृष्णा मंदिर जीणोंद्धार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पांच दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,समाजसेवी लालजी महतो शामिल हुए। जागरण का उदघाटन उनके द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना पनपती है। लोग आपसी वैमनस्यता को भूला कर धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हमारे क्षेत्र के हर नागरिक के अंदर विकट परिस्थितियों में लड़ने की शक्ति दे। हमेशा हमलोगों को कृष्ण की तरह हर लोग से प्रेम भाव से बात करना चाहिए। हमारे अंदर द्वेष की भावना नही रहना चाहिए। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। वहीं कलाकारों द्वारा शिव-पार्वती व कृष्ण-सुदामा कहानी पर आधारित झांकी लोगों को खूब भाया।
मौके पर कमिटी अध्यक्ष भवानी महतो,सचिव सच्चीनंद महतो,उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा,संरक्षक रामनरेश महतो,सुनील कुमार,सुभाष महतो,शंकर प्रसाद महतो,नरेश साहू,बासुदेव महतो,दिनेश कुमार,संजय कुमार,कृष्णा प्रसाद,दिनेश कुमार,पवन कुमार,संतोष कुमार,कजरू महतो,विवेक प्रसाद कुशवाहा,दीपक कुमार,रुपेश कुमार,नटवरलाल कुशवाहा,संतोष सोनी,देवनंद कुमार,गणेश कुशवाहा,अनूप यादव,दिलीप यादव इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
