लोगों के भावनाओं का ख्याल रखते हुए केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में स्थापित हो बबीता पांडेय…
केवि को पुनः भुरकुंडा में स्थापित करने की मांग को ले मुखिया संघ ने डीसी को सौंपा पत्र
रामगढ़ ब्यूरो ( इन्द्रजीत कुमार)
केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को पुनः भुरकुंडा में स्थापित करने की मांग को ले गुरूवार को पतरातू प्रखंड मुखिया संघ, उप प्रमुख बबीता पांडेय, भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच सहित भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र सौंपा गया। लिखित पत्र के अनुसार कहा गया कि केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा लंबे समय से रीवर साईड भुरकुंडा में सीसीएल द्वारा संचालित किया जा रहा था। लेकिन बिना किसी ठोस कारण के सत्र 2008 में एक षड्यंत्र के तहत इसे बंद कर दिया गया। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के केंद्रीय विद्यालय को बरकाकाना घुटवा में इसी भुरकुंडा के नाम से स्थापित किया गया था।
लेकिन अब कुछ वर्ष बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा झारखंड प्रदेश सरकार से अपने नये भवन का निर्माण कार्य हेतु पांच एकड़ जमीन की मांग की गई। अभी तक अंचल कार्यालय पतरातू द्वारा भुरकुंडा के आसपास भूमि उपलब्ध नहीं होने के चलते उक्त विधालय को भू-माफिया एवं शिक्षा माफिया के दबाव में भुरकुंडा से लगभग 20 किमी दूर मसमोहना गांव में भुमि अधिग्रहित कर खोलने की प्रक्रिया आरंभ किया गया। जबकि ग्राम मसमोहना में पहले से एक केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं। भुरकुंडा कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया संघ, भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच, सामाजिक संगठन एवं जन प्रतिनिधियों ने केंद्रीय विद्यालय को भुरकुंडा में पुनः स्थापित करने की मांग की है। मोके पर उप प्रमुख बबीता पांडेय ने कहा कि मामले पर उपायुक्त रामगढ़ ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए।
गहनता पुर्वक जांच-पड़ताल कर सकारात्मक पहल करने की बात कही गई। उक्त मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय कुमार, प्रमुख कौशल्या देवी, उप प्रमुख बबीता पांडेय, मुखिया सत्यवंती देवी, फुलमती देवी, गुलाब देवी, उपेन्द्र शर्मा, रीता देवी, व्यास पांडेय, अजय पासवान, आरएस पांडेय, आनंद दूबे, पूर्व प्रखंड उपप्रमुख रमाशंकर पांडेय उर्फ नूनू पांडेय, दर्शन गंझू, अमित कुमार, आरपी पासवान, रामदास बेदिया, विनय कुमार सिंह, लव कुमार महतो, योगेश दांगी, रोशन पासवान, डाॅ जयश्री मेहता, उदय मालाकार, गुलाबचन्द्र मिश्रा, टिकेश्वर महतो, प्रदीप मांझी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजू
Related posts:
