उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ किया उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
सोमवार की रात्रिकालीन को रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार तथा जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी मो जावेद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक एवं अंचल अधिकरी सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ छत्तरमांडू स्थित उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रभारी जेलर से प्रविष्ट बंदियों की पंजी, दंड पुस्तिका, मुलाकात पुस्तिका, सहित अन्य अभिलेखों की जाँच की एवं सभी पुस्तिकाओं को नियमित रूप से अनुरक्षित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बंदियों के खान पान व आवास व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार ही उन्हें भोजन देने का निर्देश दिया गया। मूलभूत सुविधाओं के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पेयजल आपूर्ति, कारागार के शौचालय व स्नानागार, विद्युत व अन्य उपकरणों को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शौचालयों व स्नानागार के साथ जेल की नालियों की साफ- सफाई करने एवं रोग वाहक नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करने का निर्देश दिया गया।
वहीं उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य संबंधित पंजी का जायजा लेते हुए। मैनुअल के अनुसार सभी बंदियों का चिकित्सीय जांच करते रहने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के जायजे के क्रम में उपायुक्त पदाधिकारी ने सीसीटीवी संचालन व लाइटिंग व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उपकारा अंतर्गत व उसके समीप लगे हुए सभी सीसीटीवी को 24×7 चालू रखने एवं खराब सीसीटीवी व लाइटों को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति से निबटने हेतु अलार्म एवं रेस्पोंस सिस्टम की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने उपकारा रामगढ़ के विभिन्न वार्डों के साफ-सफाई एवं कारागार परिसर को स्वच्छ का निर्देश दिया गया।