Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न  . . .

  • रामगढ़ : इन्द्रजीत
  • Ramgarh: Indrajeet

जिला समाहरणालय सभाकक्ष उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। इसी दौरान झारखंड के राज्यसभा सदस्य डॉ. महुआ माजी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में शामिल हुए। वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी ने न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में राज्यसभा सदस्य, विधायक, उपायुक्त सहित अन्य को विस्तार से जानकारी दी गई। राज्यसभा सदस्य, विधायक एवं उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में चारदीवारी निर्माण योजना, सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण, विभिन्न सड़क योजनाओं, मोबाइल ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन योजना, 586 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत बर्तनों की आपूर्ति, डीएमएफटी मद से रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग योजना, डीएमएफटी मद से रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिए pre-recruitment ट्रेनिंग योजना, रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 113 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत किचन व स्टोर कक्ष निर्माण कार्य योजना, प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की अनुशंसा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ एवं मांडू में रसोईघर निर्माण योजना, पतरातू प्रखंड अंतर्गत टोकी में मगरदहा नदी पर पुल निर्माण योजना, माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुशंसाओं सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं उनके द्वारा योजनाओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी जन प्रतिनिधियों से डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं को चुनने व अनुशंसा कर भेजने की अपील की गई। बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने योजनाओं व अन्य विकास कार्यों को बैठक में रखी गई। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विधायक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

You missed