Spread the love

चिंतन शिविर हुआ आयोजन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार चिंतन शिविर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम पतरातू में पहुंचें। उनके द्वारा नीति आयोग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आकलन किया गया। जैसे कि स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल सोशल डेवलपमेंट फाइनेंशियल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। किस योजना का क्या स्थिति हैं? कितना कम हुआ हैं? औंर कितना काम बचा हुआ हैं?। उसे हमलोग कैसे मंजिल तक पहुंचेंगे?। इसी पर अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ में वार्तालाप हुई।

पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो ने रामगढ़ डीसी को समस्याओं से अवगत करवाया गया। पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन द्वारा मनमानी करना औंर एक नेटवर्किंग के मध्य से गर्भवती महिलाओं एवं रोगियों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिया को हाई स्कूल बनाना, डीएमएफटी फंड से ग्राम कटिया में 3.50 करोड़ के माध्यम से जल मीनार बना हैं। लेकिन आज तक ठेकेदार के माध्यम से पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। लेकिन उस गड्ढा को पीसीसी नहीं किया गया।

पंचायत कटिया बस्ती में एक भ्रष्टाचार डीलर को डिसमिस किया गया था। उसके जगह पर एक डीलर को नियुक्ति करना जिससे लाभुको को चावल गेहूं लेने में सुविधा प्राप्त हो। इस पर रामगढ़ डीसी ने जांच करवा कर कड़ा एक्शन लेने का आश्वासन दिया तथा पतरातू प्रखंड के मुखिया के साथ अलग से बैठने का भी आश्वासन दिया गया। चिंतन शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता तथा अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडेय विभिन्न विभाग के अधिकारीगण एवं पतरातू प्रखंड क्षेत्र के मुखियागण मौजूद थे।

Advertisements

You missed