Spread the love

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की अनूठी पहल…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)

कड़ी धूप को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा ने अमृत धारा परियोजना में मारवाड़ी धर्मशाला के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ लगवाया है जिसे प्यासे रहगीरो को गर्मी में राहत देगा शीतल पेयजल। मारवाड़ी युवा मंच हमेशा नेक कार्यो के लिए अग्रसर रहता है। मौके पर अध्यक्ष निलिन्द अग्रवाल, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज बंसल, श्रींजय मेवाड़, संतोष गोकुलका, अमित अग्रवाल, आशीष मिमानी, लोकेश बगड़िया, वरुण बगड़िया, राकेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आशीष जैन, राहुल जैन, पंकज अग्रवाल, रचित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, मौजूद थे।

You missed