Spread the love

JHARKHAND TRANSFER POSTING :

रांची: झारखंड के 10 आइएएस अधिकारियों का तबादला, कमल किशोर सोन को परिवहन का प्रभार, वाणिज्यकर आयुक्त को हटाया गया, खान आयुक्त नये बनाये गये, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर समेत कई को बदला गया

10 अफसरों का तबादला में कौन कौन है :-

1- राजीव लोचन बक्शी बने सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक, केके सोन
को परिवहन सचिव का अतिरिक्त प्रभार…..
2- उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ खान
आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
3- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह को भू अर्जन, भू
अभिलेख एवं परिमाप का निदेशक नियुक्त किया गया है.
4- झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह अपने
कार्यों के साथ झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक के अतिरिक्त
प्रभार में रहेंगे.
5- वाणिज्य कर आयुक्त आकांक्षा रंजन को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
6- भू अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक करण सत्यार्थी को गुमला का DDC सह
जिला परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

7- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शशि प्रकाश सिंह को रिम्स का अपर
निदेशक नियुक्त किया गया है.

8- वाणिज्य कर विभाग में विशेष सचिव संतोष कुमार (IRS) अगले आदेश तक वाणिज्य
कर आयुक्त नियुक्त किए गए हैं.

You missed