Spread the love

रांची – रांची के गोंदा इलाके में स्थित पायनियर एमएसडब्ल्यूएम चाकुलिया प्राइवेट लिमिटेड सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने 8 लाखों रुपए का गबन करने का मामला दर्ज कराया है. डायरेक्टर ने 8 लाखों रुपए का गबन का आरोप इंडियन बैंक के मैनेजर रवि रौशन पर लगा है. रवि के खिलाफ गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. मैनेजमेंट के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया की कंपनी का 80 प्रतिशत हिस्सा उनके नाम पर है. बाकी के 10-10 प्रतिशत विवेक कुमार और बृजेश कुमार सिंह के नाम पर है. पिछले 2 वर्षों से अभिषेक सिंह के हस्ताक्षर से ही पैसों का ट्रांजेक्शन होता था. मई माह में चाकुलिया नगर पंचायत के द्वारा कंपनी को 8 लाख का भुगतान किया गया था. लेकिन इसकी जानकारी अभिषेक सिंह को नहीं मिल पाई थी क्योंकि उन्हें कोई ईमेल या एसएमएस नहीं आया था. कंपनी में रोहन कौशिक नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है.

रोहन के खाते में ही आठ लाख रुपये गये है. कंपनी को पैसे नहीं मिलने पर अभिषेक ने शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक के रवि रोशन से मुलाकात की तो बैंक मैनेजर ने बताया कि बृजेश कुमार और विवेक कुमार द्वारा रोहन कौशिक को कंपनी की जिम्मेवारी दी गई है. इस वजह से उनके खाते में पैसे गए हैं. इस संबंध में अभिषेक सिंह ने अपने दोनों पार्टनर से बात की तो पता चला कि ऐसा कुछ है ही नहीं. कोई भी रोहन को नहीं जानता है. अभिषेक सिंह का कहना है कि बैंक मैनेजर की मिलीभगत से पैसा का गबन हुआ है. कंपनी का लेटर हेड और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. बैंक मैनेजर दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements

You missed