Spread the love

Exclusive : चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को तुरंत उनके पद से हटाने का आदेश । आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को किसी भी चुनाव ड्यूटी से अलग रखाने का निर्देश राज्य सरकार का दी ….

रांची (ब्यूरो न्यूज): चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को तुरंत उनके पद से हटाने का आदेश राज्य सरकार को दिया है. इसके साथ ही आयोग ने निर्देश दिया है कि भविष्य में आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री किसी भी चुनाव ड्यूटी संबंधित कार्यों में नहीं लगाए जाएंगे.

आयोग का सख्त निर्देश का क्या है मामला

मधुपुर उपचुनाव के दौरान देवघर डीसी रहते मंजूनाथ भजंत्री पर भाजपा नेताओं ने पक्षपात करने का आरोप लगाया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है.भाजपा नेताओं ने देवघर डीसी के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार को सौंपा था.

वह काैंन है बीजेपी नेता जिन्होंने आयोग से कि थी शिकायत .. जानिये……

देवघर डीसी पर यह कार्रवाई भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा केंद्रीय निर्वाचन आयोग को किए गए शिकायत के आलोक में की गई है. सांसद निशिकांत ने शिकायत का यह कारण दिया था कि उनके खिलाफ देवघर जिले के विभिन्न थानों में पांच एफआईआर दर्ज की गई थी. ये एफआईआर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर हुई थी. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने भजंत्री को इस पद से हटा दिया था. लेकिन, झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की जीत के बाद उन्हें फिर ये जिम्मेदारी वापस दे दी गई थी. दुबे के खिलाफ देवघर के नगर, मधुपुर, देवीपुर और चितरा थाने में अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे.