रांची: रांची से पटना के लिए नया रेल रूट मार्च 2022 तक बन कर तैयार हो जायेगा. फिलहाल, इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वाया बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा बन रही नयी रेल लाइन से रांची से पटना की दूरी 13 घंटे के बजाय 11 घंटे में ही तय की जा सकेगी. रांची-पटना के बीच चलनेवाली ट्रेनों को गोमो और बंगाल के झालदा नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि, बरकाकाना से ही सीधे हजारीबाग, कोडरमा होते हुए ट्रेनें पटना निकल जायेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बरकाकाना से टाटीसिलवे के बीच 64 किमी रेल लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं, सिदवारा से सांकी के बीच 26 किमी का कार्य भी प्रगति पर है. वर्तमान में जो ट्रेनें रांची-मुरी-बरकाकाना चल रहीं हैं, वे कुल 118 किमी यात्रा करती हैं. नयी लाइन बनने के बाद रांची-बरकाकाना की दूरी 75 किमी रह जायेगी. अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना का करीब 95% निर्माण कार्य पूरा हो गया है. नयी रेल लाइन 95% कार्य पूरा, दो सुरंग तैयार 02 घंटे की बचत होगी 75 किमी रह जायेगी रांची से बरकाकाना के बीच की दूरी, अभी 118 किमी दूरी तय करनी पड़ती है 64 किमी का सफर बेहद रोमांचक होगा टाटीसिलवे से बरकाकाना की 64 किमी का सफर बेहद रोमांचक होगा. अंधेरी सुरंगें, ऊंची पहाड़ियां और खूबसूरत वादियां यात्रियों को रोमांच से भर देंगी. नयी रेल लाइन तीन सुरंगों से हाेकर गुजरेगी. सुरंगों से निकलने के बाद ट्रेन दो पहाड़ियों के बीच बने पुल से होकर गुजरेगी. पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, दो सुरंगों का काम पूरा हो गया है. सुरंग टी-1 की लंबाई 600 मीटर है. सुरंग टी-2 की लंबाई 1080 मीटर है. सुरंग टी-3 की लंबाई 600 मीटर है. सुरंग टी-2 व टी-3 का काम पूरा हो गया है. जबकि टी-1 का काम फाइनल स्टेज में है.
टाटा के सिविल डिफेंस द्वारा मनाई गई आजादी का अमृत महोत्सवसिविल डिफेंस द्वारा मनाई गई आजादी का अमृत म...
बिहार से झारखंड के बीच शुरू हुआ शानदार ट्रेन का परिचालन, जाने रूट और टाइमटेबल, भीड़ से बड़ी राहत
चक्रधरपुर में डीआरएम के साथ रेलवे मेंस कांग्रेस की बैठक, 74 मांगों को सामने रखेगा रेलवे मेंस कांग्रे...