Spread the love

खिजरी विधायक की धमकी के बाद सिलवे उलातू में शिविर लगा भरा गोगो दीदी योजना का पंजीकरण फार्म : आरती कुजूर

राँची (अर्जुन कुमार ) नामकुम । सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजुर नामकुम प्रखंड के सिल्वे पंचायत अंतर्गत उलातु क्षेत्र का दौरा किया उन्होंने बताया खिजरी विधायक की धमकी के बाद सिलवे उलातू गांव के पाहन टोली में शिविर लगा कर गोगो दीदी योजना का पंजीकरण फार्म भरा गया 8 अक्टूबर 24 को खिजरी विधायक राजेश कच्छप गुंगा नाला में ब्रीज का शिलान्यास करने गए थे उलातू पहान टोली में महिलाएं गोगो दीदी का फॉर्म भर रही थी,भीड़ देख विधायक महोदय पहुंचे और लोगों को गोगो दीदी का फॉर्म भरते देख आग बबूला हो गए, उपस्थित गांव की महिलाओं को धमकाने का काम किया और कहा कि अगर कोई भी फॉर्म भरेगा तो उनके उपर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने मामले की जानकारी दी,

सोमवार 10 बजे से उलातू पाहन टोली में विधायक के धमकी को चुनौती देते हुए फॉर्म भरने का काम किया और सोशल मीडिया और उनके कार्यकर्ताओं के माध्यम से आज फॉर्म भरने की सूचना दिया और कहा कि फॉर्म भरा जा रहा है जिसको गिरफ्तार करना हो कर सकता है,दोपहर दो बजे तक रहने के बाद भी कोई गिरफ्तार करने नही पहुंचा,उपस्थित महिलाओं ने एक स्वर में विधायक की धमकी का विरोध किया और कहा की उन्हें मोदीजी पर भरोसा है महिलाओं के लिए उन्होंने जो कहा वो किया है,इसलिए किसी की धमकी से नहीं डरने वाले,अगर जेल जाना पड़ेगा तो सभी जेल जाने के लिए तैयार है

चाहे रांची जेल हो या कलकत्ता,शिविर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर,महिला मोर्चा प्रदेश की मीडिया प्रभारी मंजुलता दुबे,एसटी मोर्चा की संस्कृति विभाग प्रभारी अंजली लकड़ा,टाटीसिलवे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र महतो,महामंत्री अमित मिश्र,रांची जिला ग्रामीण की मंत्री माधुरी देवी,पंचायत प्रभारी मनसा महतो,सागो देवी,पाको देवी,लालो देवी,छूटनी देवी,रायमुनि देवी,सोहरी देवी,रीता देवी, आईती कुजूर, गोइंदी कुजूर,सधन देवी,रिखी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाए उपस्थित थीं ।