Spread the love

पतरातू प्रखण्ड में बिजली कटौती से आजसू पार्टी आक्रोशित

होकर विभिन्न मांगों को लेकर सहायक अभियंता

भुरकुंडा को ज्ञापन सौंपा और पन्द्रह दिनों का अल्टीमेटम देते हुए

आन्दोलन की दी चेतावनी…

पतरातू – प्रखण्ड में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के खिलाफ एवम विभिन्न मांगों को लेकर आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमिटी ने सहायक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, भुरकुंडा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन से माध्यम से क्षेत्र में अविलंब बिजली कटौती बंद कर बिजली आपूर्ति करने की मांग की। मौके पर आजसू के जिला सचिव शशि पासवान व युवा नेता विश्वरंजन सिंन्हा ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति किया जाना चाहिए । बिना कवरिंग वाले तारों के नीचे गार्डवायर लगाने, जर्जर हो चुके तारों एवं पोल को बदलने प्रतिमाह रीडिंग लेने जैसे बिन्दुओं पर मांग की ।
ज्ञात हो की खराब बिजली आपूर्ति के कारण क्षेत्र की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। चौबीस घंटे में मात्र दस से बारह घंटे हीं बिजली ग्रामीणों को मिल रही है। जिससे खेती – शिक्षा- उद्योग – व्यापार एवम विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया की बिजली आमजनता की मूलभूत सुविधा है। जल्द हीं सभी मांगों पर साकारात्मक कदम नही उठाने की दिशा में क्रमवार आंदोलन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

ज्ञापन सौंपने वालों में आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा, प्रखंड कोषाध्यक्ष ब्यास पांडेय, जिला संगठन सचिव शशि पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष गुलाबचंद्र मिश्रा, जिला सह सचिव रामशरण गिरी, महिला मोर्चा सचिव पुष्पा बाखला, कला संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मीकांत महतो, छात्र संघ सचिव इमरोज खान, छात्र संघ कोषाध्यक्ष दिलीप महतो, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विश्वनाथ भुइयां उर्फ अजय, पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राज नायक, प्रखंड सह सचिव जितेंद्र चौरसिया, मनीष सिंह, फुलहरी देवी, गुड़िया देवी, सुरु कुमार, बंटी राम, सागर लाल, शुभम कुमार लाल, राजन कुमार, बबलू कुमार, बीरेंद्र कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित

Advertisements

You missed