आजसू पार्टी नामकुम प्रखंड कमेटी ने लचर विद्युत व्यवस्था को
लेकर कार्यपालक अभिंयता को एक मांग पत्र सौंपा…..
रांची ब्यूरो : बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आम जनता, छात्र-छात्राओं, ग़रीब किसान, छोटा-मोटा कुटीर उद्योग, व्यापार, उद्योग सभी लोग काफी परेशान हैं ऐसा स्थिति को देखते हुए आजसू पार्टी नामकुम प्रखंड कमेटी के प्रखण्ंड अध्यक्ष पिन्टु नायक और पश्चिमी अध्यक्ष महावीर महतो क संयुक्त रूप से नेतृत्व करते हुये नामकुम कनीय अभियंता का कार्यालय टाटीसिल्वे का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन और घेराव किया गया और बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार को लेकर कनीय अभियंता को मांग पत्र सौंपा। और 15 दिनों के अल्टीमेंटम दिया की बिजली में सुधार नहीं होती है तो वृहत रूप से आन्दोलन किया जायेगा ।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष महावीर महतो, पिंटू नायक, पूर्व जिला परिषद सदस्य फूलकुमारी देवी, प्रखंड उपप्रमुख वीणा देवी, जिला वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, उपाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,महानगर वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप जसवाल, जिला प्रवक्ता रोशन मुंडा, काशी नाथ माहतो, जिला सचिव राजू नायक,राजू उरांव, सावित्री देवी, अजीत कुमार, ,धीरज मिश्रा,मधु सिंह मिश्रा,अजीत,छोटू नायक,सचिन नायक राजा नायक किशोर नायक,सिकेंदर नायक,विजय,जीतेश कुमार सिंह, अमृत लाल महतो, अचलय तिर्की,निकोलस तिर्की,राजू उरांव, मिन्हाज अंसारी, राकेश कुमार, सावित्री देवी,सीता देवी,विनोद मुंडा, राजेश महतो, एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे……
.
