हेमन्त सरकार के शासनकाल में भ्र्ष्टाचार चरमसीमा तक पहुंच गया है अवैध कोयला की तस्करी पिला सोना (बालू ) की अवैध तस्करी व अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों का दादागिरी जमीन म्यूटेशन में मनमानी असुली प्लॉट एंट्री के नाम पर मनमानी असुली जैसे भ्र्ष्टाचार में सरकार संलिप्त है सरकार इस तरह के गैरकानूनी कार्य पर कोई लगाम नहीं लगा रही…
झारखंड सरकार की विफलता के खिलाफ आजसू पार्टी का हल्ला बोल…
राँची/अनगड़ा अर्जुन कुमार । अनगड़ा प्रखंड के राजाडेरा पँचायत सचिवालय में आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो के नेतृत्व में अनगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष 14 जुलाई को होनेवाले हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर सोमवार को राजडेरा पंचायत के महिला समिति के साथ एक कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन मुनेश्वर सिंह के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्यासी पारसनाथ उरांव रहे अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया झारखंड के हेमन्त सरकार के शासनकाल में भ्र्ष्टाचार चरमसीमा तक पहुंच गया है अवैध कोयला की तस्करी पिला सोना (बालू ) की अवैध तस्करी व अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों का दादागिरी जमीन म्यूटेशन में मनमानी असुली प्लॉट एंट्री के नाम पर मनमानी असुली जैसे भ्र्ष्टाचार में सरकार संलिप्त है सरकार इस तरह के गैरकानूनी कार्य पर कोई लगाम नहीं लगा रही साथ ही साथ श्री उरांव ने कहा 1932 के तर्ज पर बने सरकार आज भी झारखंड के जनता को ठगने का काम कर रही है वर्तमान सरकार 1932 खतियान जो कि झारखंडियो की शुरुआत से ही मांग रही है उसे लागू करने में विफल रहा है ।
आजसू पार्टी के द्वारा राजाडेरा पंचायत के महिला समिति का भी गठन किया गया जिसमें प्रखंड उपाध्यक्ष पूनम देवी पंचायत अध्यक्ष सरिता उराँव सचिव नैना देवी कोषाध्यक्ष लालमणि देवी उपाध्यक्ष संगीता देवी को सर्वसम्मति से चुना गया । मौके पर जिला वरीय उपाध्यक्ष जालनाथ चौधरी प्रखंड उपाध्यक्ष किसुन महतो अर्जुन राम महावीर महतो,मोहन महतो,कृष्णा लोहरा,बिटू महतो,दिलेश्वर बेदिया,विजय लोहरा,रोहित महतो,जोगिया महतो,निर्मला तिर्की, सोमरी देवी,शीला कच्छप,अनु तिर्की,गणती उराँव, बसन्ती कच्छप,आश्रिता खालखो आदि महिला पुरूष उपस्थित रहें ।