Spread the love

कनकटा पांडू टुंगरी जंगल में एक अज्ञात लड़की शव …

नामकुम (अर्जुन कुमार)  रांची अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल में एक अज्ञात लड़की जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है जिसका सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया है। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शीतगृह रिम्स में भेजा गया है। बायां हाथ पर माँ लिखा हुआ है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

You missed