हेसल मिलन चौक में अंजली टेंट , लाइट और साउंड दुकान का हुआ उद्घाटन…
अनगड़ा/ राँची : अर्जुन कुमार। राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड के हेसल मिलन चौक में अंजली टेंट , लाइट और साउंड दुकान का उद्घाटन दुमरदगा पंचायत के मुखिया जुगनू मुंडा ने विधिवत रूप से फिता काटकर किया । टेंट हाउस के प्रोपराइटर राजेश महतो ने बताया टेंट हाउस से सम्बंधित सभी प्रकार का सामान हमारे यहां उचित मूल्य पर किराये पर प्राप्त होंगे।
भी आई पी पंडाल भी आई पी कुर्सी समेत टेंट हाउस की हर सुविधा उपलब्ध रहेगा । क्षेत्रवासियों को शादी विवाह धार्मिक अनुष्ठान व मांगलिक आयोजन में टेंट हाउस की सुविधा यहाँ प्राप्त होगा । मौके पर आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष संजय महतो भाजपा युवा नेता रामसाय मुंडा पंचायत समिति सदस्य सुगनु आदित्य नारायण शाहू आजसू वरिष्ठ नेता अजित महतो गबेश्वर महतो , संगम महतो महेश साहु रितु महतो सखिचन्द महतो समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहें ।
