तानाशाही सरकार पर लोकतांत्रिक मुल्यों की बड़ी जीत: शैलज सिंह…
रांची:सुदेश सिंह
रांची।मोदी सर नेम मामले को लेकर न्यायपालिका की निचली अदालतो द्वारा एक याचिका के फैसले में दी सजा पर देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर हर एक कांग्रेसी जश्न में डूबा नजर आ रहा है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरने की बाते कर रहा है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरायकेला जिला के पूर्व प्रभारी शैलाज सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि राहुल गांधी के मुद्दे पर देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाही सरकार पर लोकतांत्रिक मुल्यों की बड़ी जीत है।
यह जीत देश के हर उस व्यक्ति के लिए गर्व की बात है जो अमन चैन और देश की खुशहाली चाहता है।श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश की सत्ता में आसीन इस उन्मादी सरकार ने राहुल गांधी जी रोकने के लिए हर तरह से प्रयास किया लेकिन देश की सर्वोच्च न्यायालय ने इन उन्मादियों को उनकी हैसियत बता दिया है। श्री सिंह ने राहुल गांधी के जरिए देश में नफरत फैलाने का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाया और कहा कि नफरत के बाजार में आज सुप्रीम कोर्ट की बदौलत मोहब्बत जीत गयी है।