Spread the love

टाटीसिलवे मंडल के बूथ नंबर 212 और 213 के विभिन्न गांव में भाजपा महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम चलाया…

राँची /नामकुम अर्ज्रुन कुमार ।  गुरुवार को टाटीसिलवे मंडल अंतर्गत बूथ नंबर 212 और 213 के विभिन्न गांव टुटीहारा, हेसाबेड़ा, पतरा टोली, सोगोद में भाजपा महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत संपर्क से समर्थन का कार्यक्रम किया गया।  प्रमोद कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि खिजरी विधानसभा सह टाटीसिलवे मंडल प्रभारी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से मिले और उन्हें केंद्र सरकार के सभी योजनाएं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को जगाने का काम किया और ग्रामीणों के बीच पत्रक भी बांटा गया ।  मौके पर  रुदेश्वर राय महामंत्री, किशोर अहीर बूत अध्यक्ष, पुसला मुंडा, शरद ओझा, प्रीति मुंडा, बंधन मुंडा, दीपक तिर्की, जगन मुंडा, कोयार मुंडा ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

You missed