Spread the love

आज देश और राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है, आज वर्क रेडी नहीं,वर्ल्ड रेडी रहने की जरूरत है…

केन्द्र सरकार 2030 तक युवाओं आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य  : अमर झा

रांची ब्यूरो : झारखण्ड सरकार में कौशल विकास योजना के पूर्व सी ई ओ अमर झा दिल्ली से रांची पहुंचे । अमर झा का vananchal24tvlive प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह एवम झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने पुष्प गुच्छ और शाल ओढाकर उनका भव्य स्वागत किया।


इस दौरान vananchal24tvlive के कार्यालय के इंटरव्यू के दौरान अपने कार्यों अनुभव का साझा किया । उन्होंने बताया कि 17 देशों में कार्य कर चुके है । झारखण्ड सरकार में तीन वर्षो तक कौशल विकास योजना के सी ई ओ के पद पर रहे और झारखंड के खेलगांव में राज्य के आदिवासी समुदाय के युवाओं को कई क्षेत्र में कौशल विकास में प्रशिक्षण दियेगें और आज देश ही नहीं विदेशों में कार्यरत है । वही बातचित के दौरान अमर झा ने युवाओं को संदेश दिया कि देश ही नहीं विदेशों में भी आज सबको रोजगार मिलना मुश्किल है,, इसलिए सभी को आत्मनिर्भर बनना होगा,, जो कौशल विकास के माध्यम से ही बना जा सकता है। वही उन्होंने कहा कि युवाओं को आज वर्क रेडी नहीं वर्ल्ड रेडी रहने की जरूरत है,, अपने हुनर को आसपास नहीं,, राज्य नहीं दुनिया में जहां अवसर मिले हुनर दिखाने की आवश्यकता है। आज स्वरोजगार को बढ़़ावा देने की जरूरत है।

vananchal24tvlive प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने राज्य सरकार से मांग कि कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी राज्य के सभी शैक्षिक संस्थानों में सिलेबस के रूप मे शामिल किया जाए। ताकि छात्र बचपन से ही स्वयं को आत्मनिर्भर बना सके। इसपर अमर झा ने कहा कि केंद्र द्वारा 2030 तक सबों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नई शिक्षा नीति में कौशल विकास को शामिल किया जा सकता है ।

Advertisements

You missed