Spread the love

सीएम चम्पाई सोरेन ने गृह जिला सरायकेला में 202 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, झारखंड में एनडीए को दी बड़ी चुनौती…

रांची (सुदेश कुमार) मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गृह जिला सरायकेला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मतकमबेडा पहुंचकर विभिन्न विभाग से संबंधित 202 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस कार्य को राजनिति दृष्टिकोन से देखा जाए तो झारखंड में जेएमएम सरकार की मजबूद बनाने के दिशा में चम्पाई सोरेन एक्शन में दिख रहे । यू कहा जा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी इंडिया गठबंधन सरकार। राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला खरसावां के राजनगर से लाभुकों के बीच 22 योजनाओ का उद्द्यााटन और 182 योजनाओं का शिलान्यास किया।

Advertisements

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। अपने संबोधन में सीएम ने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में जेल में बंद किया गया है। बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि लगातार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई है। लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद राज्य सरकार का ये पहला कार्यक्रम है। कोल्हान के सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड सरकार समाज का अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिस कर रही है । यदि कोई सरकारी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरतने का काम करती है तो कारवाई होना सूनिश्चित है ।

लोक सभा चुनाव के बाद सरकार योजनाओं को धरातल पर लाने के दिशा में कार्य कर रही है । ऐसा लगता है की विधान सभा चुनाव के बचे 4 माह में बीजेपी के लिए रास्ता मुसकिल हो सकती ह। चंपाई सोरेन ने युवाओं को लेकर दो योजनाओं की शुरुआत की है एक मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना। जाहिर सी बात है युवा वोटरों पर पैनी नजर है विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया है ।

लोक सभा चुनाव में कोल्हान में जेएमएम के वापसी और राजनैतिक रूप से संथाल परगना के बाद कोल्हान पर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का इरादा है। जिसे लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने 200 युनिट मुफ्त बिजली की बात कर सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराया है। इस मंच से खनिज संपदा की बात की और ये भी कहा कि आदिवासीयों के साथ मूलवासी को पक्का मकान देने की बात की ।

कोल्हान में चार सरकारी स्कूल भवन का उद्घाटन कर ये साबित की है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार काम कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, दीपक बिरूआ के साथ ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी मौजूद थीं। सीएम चंपाई सोरेन ने एक बार फिर इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि युवा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीजेपी ने जेल भेजा है।

जहां सरकार रणनीति के तहत सरकार योजना बना रही है, वही विधान सभा में सरकार के कड़ी चुनौती भी होगी। झारखंड सरकार जुलाई माह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर आम जनों तक योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने की कवायद में जुटी है । वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी राज्य में डब्ल इंजन की सरकार बनाने के लिए रणनीति तेज कर दी है । इतना तय है विधान सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के लिए एक चुनाव एक बड़ी चुनौती होगी।

Advertisements

You missed