भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कोंग्रेस युवा नेताओं ने किया बैठक
अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक)। भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कोंग्रेस पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष अजय करमाली के नेतृत्व में अनगड़ा अंचल कार्यालय के समीप एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में भारत जोड़ों यात्रा को सफल बनाने हेतू रणनीति तैयार किया गया । वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ों यात्रा में हम अपना भरपूर योगदान देंगे । मौके पर राजेन्द्र मुण्डा, शिवदास गोस्वामी, एतवा उरांव, सरीता देवी, अजय करमाली, दिपक कुमार राम, सुखदेव लोहरा, मनीष बेदिया, अजय उरांव, अनील बड़ाईक, सुजय महतो, बिजय मुण्डा, मनोहर मुण्डा, विनोद मुण्डा, विरेन्द्र बेदिया, हरिपद भोग्ता, हेमनाथ बेदिया, दशरत पहान, बिपता बेदिया एवं अन्य कोंग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Related posts:
Sahibganj : निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार का नियोजन अधिनियम से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन.....
सरायकेला : डीसी ऑफिस पहुंचकर कुड़मी समाज के लोगों ने आज कुड़मी समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन...
देवी नेत्रालय खुलने से स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ आयुष्मान भारत की नि शुल्क चिकित्सा...
