Spread the love

पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव को ईडी ने लिया निशाने पर,

साहिबगंज में फिर ईडी की धमक,स्‍वीटी पैलेस पहुंची टीम, जेल

में बंद गवाह से पूछताछ के लिए कोर्ट में दिया आवेदन…..

रांची ब्यूरो : 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव के साहेबगंज के ठिकानों पर गुरूवार को ईडी ने छापामारी की । इस दौरान टीम सीधे शहर के सकरूगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस गई। यहां करीब 40 मिनट तक रहकर टीम ने पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया। बताया जाता है कि यह बिल्डिंग फिलहाल मुख्‍यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खास दाहू यादव के कब्‍जे में है।

हालांकि टीम के पहुंचने पर यह बिल्डिंग खाली कर दिया गया था । वही स्वीटी पैलेस में ईडी की टीम के पहुंचने के साथ सीआरपीएफ के जवान पुरे बिल्डिंग को घेर रखा था । । बताया जा रहा है कि ईडी इस बिल्डिंग के ऊपरी तल को सील करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, स्‍वीटी पैलेस के वास्‍तविक मालिक ने दाहू यादव पर इस भवन पर अवैध ढंग से कब्जा करने का आरोप है । बताया जाता है कि साहिबगंज के सकरूगढ़ में एसडीओ ऑफिस के समीप स्थित इस तीनमंजिला विशाल भवन में कुछ लोग किराए पर भी रहते हैं। इसी के करीब मुख्‍यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी घर है।

ईडी गुरुवार को दोपहर के 1 बजकर 10 मिनट पर तीन इनोवा कार से ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची। ईडी के अपर निदेशक देवव्रत झा इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम जब स्‍वीटी पैलेस पहुंची तो वहां नीचे का गेट खुला था। टीम अपने साथ दो वकीलों को भी लेकर आई थी। परन्तु ईडी बिल्डिंग में प्रवेश करते समय मुख्य द्वार खुला हुआ था ।

वही बता दे की ईडी के अदालत ने 1000 करोड़ मामले में पंकज मिश्रा पर दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा किया है कि पंकज मिश्रा अपने प्रभाव के बल पर दाहू यादव, बच्चू यादव आदि के सहयोग के बल पर साहिबगंज क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन का कारोबार चला रहा था । ईडी अपने लम्बे समय जांच के बाद कहा की साहिबगंज क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये का अवैध पत्थर खनन हुआ है। अवैध खनन की राशि नेताओं व नौकरशाहों तक नजराना पहुंचा करता था । छानबीन के दौरान ही ईडी ने पंकज मिश्रा व बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Advertisements

You missed