Spread the love

चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव जल्द :- डॉ ज्योति

Ranchi :  झारखंड चंद्रवंशी सभा और सरायकेला खरसावां चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव 25 दिसंबर को रखा गया है चंद्रवंशी की अध्यक्षता में वार्षिक आमसभा आयोजित की गई. बैठक का संचालन डॉ ज्योति ने ऑनलाइन किया.और कहा चंद्रवंशी समाज के लिये हर सम्भव मदद के लिये ततपर हमेशा खड़े हैं. इसमें समाज के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे आमसभा साल में एक बार होती है. आय-व्यय एवं वर्ष में किए गए कार्यों को पारित किया जाता है और होने वाले कार्य को बताया जाता है.

You missed