Spread the love

एचईसी बंद किये जाने को लेकर सरकार के फैसले का

कर्मचारीयों ने थाली और ताली बजाकर विरोध प्रर्दशन किया….

रांची (कृष्ण कुमार शर्मा) पीछले दो माह से एचईसी के अधिकारी कम्पनी को बचाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है । एचईसी वासी,कर्मचारी,दुकानदार संघ ने भी कम्पनी के बंद किये जाने को लेकर विरोध कर रही है । वही आज कर्मचारी और दुकानदार संघ भी समर्थन देते हुये मातृ उद्योग एचईसी बचाओं के बैनर पैदल मार्च कर धुर्वा गोलचक्कर के समीप एचईसी के मुख्यद्वार पहुंचकर थाली और ताली बजा कर विरोध प्रर्दशन किया । वही प्रर्दशनकारियों ने बताया कि ताली और थाली बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे महामारी जैसी बीमारियाँ अगर दूर हो सकती है तो इस देश की मातृ उद्योग को भी बच सकता है।

 

You missed