गेतलसूद सरस्वती विद्या मंदिर के दशम वर्ग के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई…
जीवन में ज्ञान का महत्व सर्वोपरि है : शांति मुंडा
अनगड़ा Arjun kumar : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गेतलसूद में बुधवार को समारोह आयोजित कर दसवीं कक्षा के भैया- बहनों को विदाई दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत एस के अग्रवाल, एके कर्ण, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया शांति मुंडा, विजय चौधरी, आलोक जैन, शिवाजी सिंह, अजय नंदन, शिवेंद्र लाल प्रामाणिक व सरोज देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कक्षा नवम के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाये तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दसवीं के भैया- बहनों ने स्कूल में बिताये अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर मुखिया शांति मुंडा ने कहा कि जीवन में ज्ञान का महत्व सर्वोपरि है। अंक उतने ने मायने नहीं रखते। जितना ज्ञान रखता है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि समय बदल रहा है आप बच्चों पर दबाव नहीं डालें। आज के बच्चे स्वयं समझदार हैं। वे अपने से जो करना चाहते हैं उसे करने का मौका दें। सभी ने बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।
सांइस लैब का हुआ उद्घाटन : इससे पूर्व विद्यालय परिसर में साइंस लैब का उद्घाटन हुआ। एस के अग्रवाल, विजय चौधरी, मुखिया शांति मुंडा, आलोक जैन, शिवाजी सिंह, शिवेंद्र लाल मानिक और प्रधानाचार्य सेवाराम महतो ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। सेवाराम महतो ने साइंस लैब की उपयोगिता बताते हुए कहा कि आवश्यक शिक्षण सामग्री रहने से बच्चों को प्रायोगिक शिक्षा आसानी से मिल जाती है। कहा की विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। मौके पर गौरीशंकर मुंडा, भोला महतो, जितेंद्र उरांव, आचार्य वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र महतो, विक्रम बैठा, प्रीति कुमारी, शिवशंकर महतो, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।