Spread the love

चलती कार में लगी आग, एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने जान पर खेलकर बचाई लोगों की जान…

रांची। अर्जुन कुमार  : कांके आईटीबीपी रिंगरोड में एक कार में अचानक आग लग गई। कार चालक सहित महिला बच्चे कार के अंदर मे फंस हुए थेए तभी रांची एसएसपी की स्पेशल टीम गुजर रही थी और इसने ही कार का शीशा तोड़कर कार सवार लोगों को बाहर निकाला।
वहीं रास्ते से गुजर रही एसएसपी क्यूआरटी ने जान पर खेलकर गाड़ी में फंसे ड्राइवर समेत उसमें सवार महिला और बच्चों की जान बचाई ।

 

You missed