प्रखंड के कुटियातु पंचायत में मनरेगा सिंचाई कूप योजना का शिलान्यास तथा तेतरी ग्राम
में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुये अवास का फिता काटकर उद्घाट किया……
नामकुम । प्रखंड के कुटियातु पंचायत अंतर्गत पिण्डारकोम में मनरेगा सिंचाई कूप योजना का शिलान्यास तथा तेतरी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुये अवास का फिता काटकर उद्घाटन किया गया । मौके पर जिला परिषद सदस्य रामअवतार केरकेट्टा मुखिया निशा उराँव पंचायत समिति रोजलीन तिर्की पडहा अध्यक्ष प्रदिप तिर्की पंचायत जेई बिजेन्द्र उराँव के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे ।
